Share This News!
रविवार को स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा महुआ खेड़ा गंज में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग बीमारियों से परेशान 475 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मुरादाबाद रोड ढेला पुल के पास स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महुआ खेड़ा गंज मैं किया गया शिविर का उद्घाटन चेयरमैनअब्दुल हसन एवं शिविर स्थल ए एच फुनिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शकील अहमद के द्वारा संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया गया,कैंप में डॉ. पंकज सैनी, डॉ. आले हसन, एवं डॉ. भावना, डॉ. दीपेंद्र द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर 475 मरीजों को निशुल्क दवाइयां व शुगर की जांच व दिल की जांच (ईसीजी) निशुल्क की गई।
शिविर में मौजूद मार्केटिंग डायरेक्टर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल संदीप शर्मा ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत आज रविवार को महुआ खेड़ा गंज में डॉ. विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। कैंप में हमारी टीम द्वारा विशेष सहयोग जनरल मैनेजर स्पर्श हॉस्पिटल राहुल चौधरी एवं मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप शर्मा अंकुर यादव नितेश कुमार रोहित सैनी आदि ने विशेष रूप से दिया