November 24, 2024
wp-1658661591502
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 23 जुलाई 2022

चमोली जिले के हेलंग में ग्रामीण महिलाओं से चारा छीनने और उन पर पुलसिया कार्रवाई करने से उत्तराखंड क्रांति दल में आक्रोश है। उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने चमोली जिले के हेलेन गांव की महिलाओं के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए अभद्रता पूर्ण व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि शनिवार को देहरादून जाते हुए रामनगर रोड स्थित काशीपुर के एक होटल में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां आम जनता के हित में नहीं है। राज्य के चमोली जिले के हेलंग गांव में घास काटकर लाने वाली महिलाओं से जिस तरह का व्यवहार किया गया वह स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं ने हमेशा पहाड़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के हेलंग गांव में महिलाएं अपने पालतू पशुओं के लिए हरा चारा काटकर ले जा रही थी। उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने न केवल उनके साथ अभद्रता की गई बल्कि उनका चारा भी छीना गया । इस संदर्भ में उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन के लिए रणनीति बना रही है उत्तराखंड क्रांति दल इस घटना का विरोध करती है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल इस मामले में न्यायिक जांच और इसमें लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करती है। इस अवसर पर मनोज डोबरियाल,सुरेश चंद्र जोशी हरजाप सिंह, आर सी त्रिपाठी, डॉ. जी एस रावत, बच्चन सिंह नेगी,प्रभा तिवारी, भावना खनुलिया,सूरज सिंह बिष्ट,जीवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page