
Share This News!
रिपोर्ट… फरीद सिद्दीकी
काशीपुर 5 जुलाई 2022
बाजपुर रोड स्थित काशीपुर के एक मॉल के कैफे में पुलिस ने छापा मारकर कई जोड़ो को अश्लील हरकतें करते पकड़ा ।पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया
बता दें कि शहर में खुले कैफों में अवैध रूप से प्रेमी जोड़ों को मिलाने का धंधा बदस्तुर जारी है। आज फिर पुलिस ने इन कैफो चालकों के लिखाफ अभियान चलाते हुए बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में स्थित कैफे में छापामार कार्रवाई कर वहां से कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। वहीं अचानक हुई पुलिस की इस कार्यवाही से वहां मौजूद प्रेमी जोड़ों समेत कैफे में मौजूद संचालक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बतादें कि पुलिस को लगातार नगर स्थित मॉल समेत अन्य स्थानों पर चल रहे कैफों में संचालकों द्वारा प्रेमी जोड़ों को प्राईवेसी देकर उन्हें मिलाने व इसके एवज में मोटी रकम एठनें की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने इन कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसी के चलते आज कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, महिला एसआई रूबी मौर्या ने भारी पुलिस बल के साथ बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में चल रहे कैफे में छापामार कार्रवाई करते हुए कैफे से आपत्ति जनक स्थिति में करीब आधा दर्जन प्रेमी जोड़ों समेत मौके पर मौजूद एक कैफे कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया तथा मॉल में चल रहे अन्य कैफों में मौजूद प्रेमी जोड़े पुलिस को देखकर वहां से खिसक लिए। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी कैफे संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बताया कि कार्रवाई की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य को दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। मामले की सूचना मिलने के बाद सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्या अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई हैं।मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि कैफे संचालक तथा जोड़ों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मॉल के मैनेजर से भी इस संबंध में पूछताछ की जायेगी।