November 24, 2024
IMG_20201215_125553.jpg
प्रेस विज्ञप्ति

Share This News!

काशीपुर। आप नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा है कि शहर की जनता के लिए जी का जंजाल बना ओवरब्रिज यदि तय समय सीमा में नहीं बना तो वे संबंधित विभाग के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के लिए हाईकोर्ट जाएंगे । उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय विधायक के मीडिया में छपे बयानों से संज्ञान में आया है कि अब रेलवे द्वारा ओवरब्रिज के निर्माण में नया अड़ंगा डाल दिया गया है जिससे काशीपुर की जनता की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी । समझ में नहीं आ रहा कि रेलवे अब ऐसा क्यों कर रहा है केंद्रीय भूतल परिवहन विभाग द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति देते समय क्या रेलवे ने अपनी सहमति नहीं दी थी और दी थीतो अब अड़ंगा बाजी क्यों
रेलवे को माननीय उच्च न्यायालय को जवाब देना पड़ेगा । ओवरब्रिज बनने से शहर और क्षेत्र की जनता तो परेशान है ही साथ ही निर्माण क्षेत्र के दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह बर्बाद हो गया है और ऊपर से वेबीमार हो गए अलग ।वर्षों से बन रहे ओवरब्रिज में यदि और दो-तीन साल लगेंगे तो क्षेत्र की परेशान जनता और बर्बाद हुए दुकानदारों को बचाने के लिए इस ओवरब्रिज को धराशाई करना ज्यादा बेहतर रहेगा ।

आप नेता श्री बाली ने कहा है कि ओवरब्रिज निर्माण की समय सीमा माननीय हाईकोर्ट ने तय की थी फिर अब रेलवे द्वारा इसके निर्माण में व्यवधान क्यों? माननीय विधायक जी का बयान सही है तो काशीपुर की जनता सत्ता की कुर्सी पर बैठे नेताओं से सवाल पूछे कि यह सब क्या और क्योंहो रहा है? वे दिल्ली जाकर अपनी केंद्र सरकार से ओवरब्रिज निर्माण की बाधाएंदूर कराएं ।श्री बाली कहते हैं कि विकास के नाम पर बन रहा ओवरब्रिज अब शहर वासियों को विनाश का सूचक लगने लगा है । वे फरवरी 2021 का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद फिर काशीपुर और क्षेत्र की जनता के हित मेंमाननीय हाईकोर्ट में दस्तक देंगे । ओवरब्रिज निर्माण के चलते पूरे शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त है और आलम यह है कि मुख्य मार्गों पर जाम लगे रहने सेगंभीर रोगियों और प्रसव हेतु अस्पताल जाने वाली गर्भवती मां बहनों को भयंकर परेशानियां झेलनी पड़ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page