Share This News!
काशीपुर 27 जून 2022
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काशीपुर में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध किया और योजना को वापस लेने की मांग की। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सोमवार को देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ कर रही है। वह सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को लागू करने के फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में आज महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आवाहन पर मोदी सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध दर्ज किया।
सत्याग्रह आंदोलन व धरना प्रदर्शन कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद्र सिंह उर्फ एनसी बाबा के नेतृत्व में किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से एनसी बाबा ने भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के देश प्रेम बलिदान से छलावा बताया। तो वही महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा ने आज अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है।अग्नीपथ योजना को बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ा है, क्योंकि सेना के इच्छुक उम्मीदवार कम कार्यकाल और पेंशन लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने कहा की मोदी सरकार सेना में भर्ती की नई योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उन्होंने सरकार से नई योजना को वापस लेने की मांग दोहराई है
कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि सत्याग्रह के मायने नहीं बदलते हैं. जब भी आप सत्य के लिए खड़े होंगे। सच्चे मन से करेंगे वो सत्याग्रह कहलाएगा. सत्याग्रह लोकतंत्र से जुड़ा है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल व जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि बड़ा मुश्किल समय है सरकार ने ये सोच लिया है न किसी की सुनेंगे ना देखेंगे बस लोगों पर थोप देंगे। लोगों के मन में जो आक्रोश है वो सरकार को सोचना होगा। सिर्फ नौकरी, पेंशन के लिए लोग फौज में नहीं जाते हैं। कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि इस देश का युवा ये सोचकर मेहनत कर रहा था कि उन्हें परमानेंट नौकरी मिलेगी। फौज में देश की सेवा करेगा लेकिन सरकार ने उनके सपनों को जला कर ख़ाक कर दिया। ये सरासर अन्याय है, देश के युवा के साथ खिलवाड़ है आज कांग्रेस पार्टी भी इसका पुरजोर विरोध करती है।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, नरेश चंद बाबा, प्रभात साहनी, संदीप सहगल, कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, सुरेश शर्मा जंगी, संजय चतुर्वेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, शशांक सिंह, अज्जू खान, जितेंद्र सरस्वती ब्रह्मपाल, हरीश सिंह एडवोकेट,सादिक मोहम्मद सेन ,शाह आलम,संजय शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, सफीक अंसारी,मुशर्रफ हुसैन, इलियास, अब्दुल कादिर, अफसर अली, महेंद्र बेदी, संजय चतुर्वेदी, हरजीत सिंह, इकबाल अदीव, मनसूर अली मंसूरी, चेतन अरोरा, राजीव चौधरी , प्रीत कुमार, त्रिलोक अधिकारी, जफर मुन्ना मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे