Share This News!
काशीपुर 23 जून 2022
भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के बूथ से लेकर मंडल एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ-साथ संघ परिवार ,उद्यमियों ,व्यापारियों चिकित्सकों, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी में इस बात को लेकर प्रसन्नता दिखाई दी कि एक लंबे समय के बाद काशीपुर के अवरुद्ध पडे विकास को लेकर चर्चा शुरू हुई है। मेयर पारिवारिक कारणों के चलते बाहर चले जाने के कारण कार्यक्रम में नहीं आ सकी । सम्मान समारोह में पहुंचे श्री गह तोड़ी को तिलक लगाकर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने महिला भाजपाइयों के साथ मिलकर सम्मानित किया।
स्वागत संबोधन में भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि पिछले 20 -25 वर्षों से काशीपुर का विकास क्यों नहीं हो पाया अब इस मुद्दे पर चर्चा करने की बजाए चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि अब विकास कैसे हो? किच्छा में ऐम्स स्थापित हो रहा है तो कम से कम काशीपुर में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए ।जलभराव की समस्या का समाधान होना चाहिए, और हम काशीपुर की जनता को बेहतर सड़कें तथा अच्छे स्कूल दे सके ।उन्होंने कहा कि निसंदेह कैलाश गहतोड़ी जी त्याग की मूर्ति है जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से त्यागपत्र देकर विकास की खातिर प्रदेश के मुख्यमंत्री को न सिर्फ चुनाव लडाया बल्कि ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जिताया भी है ।काशीपुर भी उनकी कर्मभूमि है लिहाजा हमें विश्वास है कि आज उनके सम्मान में खड़ी काशीपुर की जनता उन्हें जो मालाए पहना रही है वह उसका बदला क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करा कर अदा करेंगे। अपने अभिनंदन से गदगद नजर आए श्री गहतोडी ने कहा कि मेरे लिए काशीपुर एक तीर्थ स्थल बन गया है ।
भगवान साईं नाथ से प्रार्थना करता हूं की यहां की जनता ने मुझे जो मान सम्मान दिया है मैं उस कर्ज को उतारने के लिए काशीपुर के विकास के लिए जो भी संभव हो वह करू। उन्होंने कहा कि काशीपुर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां के विकास के लिए मैं जनता को अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आऊंगा। श्री गहतोड़ी ने सम्मान समारोह को अद्भुत बताया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर प्रशंसा की और उन्हें ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि उनका भी काशीपुर को बहुत स्नेह मिलेगा। वयोवृद्ध हिंदूवादी नेता केके अग्रवाल ने श्री गहतोड़ी का स्वागत कर उनसे काशीपुर क्षेत्र के विकास की अपील की ।संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से भी चांदी की देव प्रतिमाएं देकर श्री गहतोड़ी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक ने किया ।इस अवसर पर उद्यमी योगेश कुमार जिंदल ,पवन अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल चिम्मनलाल छाबडा एसपी गुप्ता अशोक धीमान भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी पंकज टंडन दीपक अग्रवाल मेंथा आकाश गर्ग अपूर्व जिंदल देवराज आनंद अनिल डाबर ,मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा अर्बन बैंक के चेयरमैन अमित टंडन राजेंद्र सैनी महेंद्र खुराना गुरबख्श सिंह बग्गा मनीष गुप्ता ,मनोज कौशिक आशु भारती पुरुषोत्तम वर्मा धरम वीर जसपाल सिंह चड्ढा मनीष श्रीवास्तव बालकृष्ण रस्तोगी पार्षद मनोज बाली अनिल चौहान दीप जोशी देव प्रकाश विजय बॉबी राजीव परनामी मुकेश चावला मनीष चावला राजगुबंर संजय चतुर्वेदी शोभित गुड़िया अमन बाली हर्ष बाली सर्वेश बाली पुष्प अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विक्टर सेठी पवित्र शर्मा अमिताभ सक्सेना बलविंदर सिंह संटू समर पाल सिंह विकास शर्मा भाजपा एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक, जगमोहन बंटी चक्रेश जैन भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह ,डॉक्टर बी एम गोयल एसपी गुप्ता रवि सिंघल मनोज बाढला अमित सक्सैना,के पी सिंह राधेश्याम प्रजापति समीर चतुर्वेदी विमल वर्मा भारत छाबड़ा प्रिंस बाली सीमा चौहान मंजू यादव सुधा शर्मा डॉ गिरीश चंद्र तिवारी तेजवीर सिंह चौहान ईश्वर चंद गुप्ता अमित मित्तल गौरव गुप्ता राजदीपिका मधुर सुरजी बिस्ट अजय शर्मा नील मणि त्रिपाठी वीवेंद्र सिंह मोहित चौहान सुधीर कुमार रामशरण सैनी राजेश पाहवा हिमांशु अरोरा विवेक मिश्रा एडवोकेट राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट श्रीमती उषा खोखर डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा अजय वीर यादव व्यापारी नेता राजीव सेतिया डंपी मुकेश पाहवा सुनील बब्बर व पूजा अरोरा सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।