November 24, 2024
wp-1655617066789
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

बीते दिनों चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट त्यागने का पुरस्कार वन विकास निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के तौर पर मिलने के बाद चंपावत के पूर्व विधायक काशीपुर के आवास विकास के वार्ड नंबर 17 के ब्लूमिंग किड्स अकैडमी भाजपा नेता सुशील शर्मा के संस्थान पर पहुंचे । जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

बता दें कि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है. कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ने के साथ ही सीएम धामी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत भी की थी. मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में भी पूर्व विधायक गहतोड़ी ने ही पूरा चुनावी कैंपेन संभाला था.

मीडिया से बात करते हुए चंपावत के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि पार्टी ने मुझे अब तक काफी सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुझ पर भरोसा जताते हुए वन विकास निगम की जो जिम्मेदारी दी गई है, मेरा प्रयास रहेगा कि वन विकास निगम के स्वरूप को एक अच्छे रूप में ले जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करूँ। उन्होंने कहा कि काशीपुर के लिए वह तन मन धन से समर्पित हैं काशीपुर की जनता ने किस तरह से उन्होंने प्यार दिया है उसके लिए वह वह सदैव काशीपुर की देव तुल्य जनता के ऋणी रहेंगे। वह काशीपुर की जनता का ऋण उतारने के लिए हर तरीके से प्रयासरत रहेंगे।अग्नीपथ योजना को लेकर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अग्निपथ एक क्रांतिकारी योजना है। भारतीय सेना को विश्व स्तर पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है। हमें यह भी समझना होगा कि अग्नीपथ योजना को लेकर युवाओं को बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा  कि इस योजना से 17 साल की उम्र में युवाओं को न केवल सेना के लिए बल्कि अपने पूरे जीवन में बदलाव के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा। 

वही ब्लूमिंग किड्स एकेडमी के संस्थापक सुशील शर्मा ने कार्यक्रम में कैलाश गहतोड़ी का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम में महापौर उषा चौधरी भाजपा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, सुशील शर्मा ,मोहन बिष्ट ,ईश्वर चंद गुप्ता, कुंवर पाल चौधरी, विवेक सक्सेना, गुरविंदर सिंह चंडोक, समर पाल सिंह ,सर्वेश शशी, पुलकित सेठी, बिट्टू राणा, जगदीश शर्मा, अर्जुन सिंह, मदन मोहन पंत, दीपक अग्रवाल ,वासु शर्मा ,पुष्कर बिष्ट ,एसपी त्यागी, अजय शर्मा, अजय पार्षद, बी पी सिंह ,शुभम मेहरा ,रजत सिद्धू, राजू सेठी, मनोज जग्गा, कुंवर पाल, सर्वेश शर्मा, पीयूष आदि तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page