Share This News!
काशीपुर 16 जून 2022
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पीसीसी सचिव एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को पूरी तरह फैलियर बताते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट में महिला सशक्तिकरण विशेषकर महिला समूह के लिए कोई विशेष योजना नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट पूरी तरह आंकड़ों का मकड़जाल है,जिसमें प्रदेश की जनता को रिझाने की कोशिश की गई है। सरकार चाहती तो प्रस्तुत बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर सकती थी, जिससे उत्तराखंड के किसानों और आम जनता को थोड़ी राहत मिल जाती, लेकिन अफसोस की बात है कि राज्य की भाजपा सरकार केवल दिखावा और आंकड़ों को प्रस्तुत करने तक सीमित रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेहतर होता कि बजट में रोजगार नीति को निर्धारित किया जाता है। जिससे उत्तराखंड से पलायन कर रहे युवाओं को करोना काल के बाद राहत मिलती।