Share This News!
काशीपुर :आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है भाजपा द्वारा चंद समर्थक लोगों को आगे करके भाजपा किसानों को बदनाम करने का कार्य कर रही है
बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में उत्तराखंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की उत्तराखंड के किसानों ने मुझ से मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन किया है मैं इन किसानों को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने इन कानूनों का समर्थन किया इन कानूनों को समझा और विचार रखें और इनका समर्थन किया
जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों बिलों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं लगातार हो रहे नए कृषि कानून के विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से भी समाधान नहीं निकल पाया है
मयंक शर्मा ने कहा कि , एक ओर तो पूरा देश किसानों के प्रदर्शन को देख उनको अपना समर्थन दे रहा है ,वही अन्नदाता आज अपने ऊपर बीजेपी सरकार द्वारा थोपे कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से कडाके की सर्दी में दिल्ली की सडकों पर अपना डेरा डाले हुए हैं लेकिन उन्हें रोकने के लिए, सरकार हर तरीके के हथकंडे अपना रही है। इसके अलावा किसानों को गुमराह करने के लिए बीजेपी के नेता जगह जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, लेकिन किसान अभी भी कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बाॅर्डरों पर डटे हुए हैं। मयंक शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद पांडे कुछ भाजपा समर्थकों को किसान बताकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलाने दिल्ली पहुंचते हैं और बिल को लेकर चंद लोगों को आगे करके किसानों को गुमराह कर रहे हैं,
मयंक शर्मा ने कहा कि सूबे के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता अरविंद पाण्डेय द्वारा किसानों से इस तरह गुमराह करने को लेकर आम आदमी पार्टी निंदा करती है और बीजेपी द्वारा किसानों को इस तरह बेइज्जत करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग करती है।
किसानों के समर्थन में अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी का राष्ट्रव्यापी उपवास
प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से कृषि बिलों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, आज किसान आंदोलन के अंतर्गत देश भर के किसान एक दिवसीय उपवास पर हैं, जिसके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी स्वयं भी एक दिवसीय उपवास पर हैं, अरविन्द केजरीवाल जी ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं से भी किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास का आह्वान किया है, जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के भी सैकड़ों कार्यकर्ता आज सुबह से अलग अलग स्थानों पर एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ इस लड़ाई को अंत तक लड़ती रहेगी और इस लड़ाई के बीच मंत्री अरविन्द पांडेय जैसे भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को दिए जा रहे धोखों को बेनकाब करती रहेगी।