November 24, 2024
wp-1653802090181
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 30 मई 2022

आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रदेश कार्यकारिणी टीम के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पार्टी के संगठन विस्तार व भविष्य की रणनीति पर विषयक चर्चा की गई , इस दौरान प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड दिनेश मोहनिया उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक वाली प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी,जगतार सिंह बाजवा,सुनीता टम्टा, आजाद अली  सहित 15 प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

बता दें कि दिल्ली मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद जसपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने  कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ पार्टी के उत्तराखंड पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार व भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमने अभी पहला विधानसभा चुनाव लड़ा है। जिसके बाद आगे होने वाले चुनावों के लिए आप ने अपनी जमीन तैयार कर ली है और जनता के आशीर्वाद के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरकर आगामी चुनावों में आप पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के लिए गंभीरता से काम करना होगा।आम आदमी पार्टी हमेशा से जनता के हक हूकों के लिए लड़ती आई है। प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनसरोकारों के मुद्दों को उठाने के साथ जनता के हक के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी।

आप नेता डॉ यूनुस चौधरी ने कहा कि पंजाब में जो पौधा अब से 8 साल पहले रोपा गया था आज वह पौधा पंजाब की जनता को विकास रूपी फल के साथ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के रूप में दे रहा है और इसका प्रमाण अभी पूरे देश ने देखा है कि जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक फीसदी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने  सिद्ध कर दिखाया है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं करती और जो आप पार्टी कहती है वह करके दिखाती है ।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी ऐसा ही होगा उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी सब मिलकर क्षेत्र में लगातार आप कार्यकर्ता के रूप मैं कार्य कर रहे है, आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि जनता के प्रति वह पूर्व की भांति समाज सेवा के अपने मिशन को जारी रखेंगे और जनता को जहां भी उनके रचनात्मक सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वें हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आएंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि  आप’ पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। इसके लिये आप पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में बूथ स्तर तक संगठन का निर्माण करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page