Share This News!
चंपावत 25 मई 2022
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भाजपा धनबल का जमकर प्रयोग कर रही है, आचार संहिता का उल्लंघन कर निर्वाचन आयोग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कांग्रेसी नेता व पीसीसी सचिव सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव अभियान के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा जिस प्रकार से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोरी के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है, वह उत्तराखंड की मातृशक्ति का खुला अपमान है। उत्तराखंड की संस्कृति और उत्तराखंड के इतिहास में मातृशक्ति का जो योगदान है, भाजपा के नेताओं को शायद अब उसकी याद नहीं। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने तथाकथित प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के प्रभाव में ऐसे अधिकारी भाजपा प्रत्याशी का प्रचार कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। भाजपा को केवल सत्ता चाहिए जबकि कांग्रेस आम जनमानस की आवाज को मजबूत करने का काम करती है । कांग्रेस नेता ने कहा कि चंपावत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत देखकर भाजपा ने धनबल-बाहुबल और प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करना आरंभ कर दिया है।