November 24, 2024
wp-1653383622847
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 24 मई 2022

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से व्यापारियों की लगातार बढ़ती जा रही दुश्वारियों के संबंध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा एमपी चौक के निकट धरना-प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन और निर्माणदायी संस्था को चेतावनी दी गई कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार न लाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि एमपी चौक के समीप कछुआ गति से जारी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की मनमानी से पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से एमपी चौक के इर्दगिर्द के व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। आरओबी निर्माण कार्य से वर्तमान में एमपी चौक व बाजपुर रोड की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है। इस संबंध में पिछले दिनों भूख हड़ताल की चेतावनी दिये जाने पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा 6 मई से बाजपुर रोड पर सर्विस रोड बनाने को आश्वस्त किया गया था, किंतु खेद का विषय है कि सर्विस रोड निर्माण तो दूर एमपी चौक का भी इस वक्त बुरा हाल है। आश्वासन के बावजूद कार्य न होने से खफा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने जनहित एवं व्यापार हित में आज एमपी चौक के समीप धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

इसके तहत आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी के आहवान पर तमाम व्यापारी एमपी चौक पर एकत्रित हुए और मोर्चा खोल दिया। अध्यक्ष प्रभात साहनी समेत व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों ने निर्माण की धीमी गति पर रोष जताया और कहा कि बहुत चला आश्वासन का सिलसिला। निर्माणदायी संस्था स्पष्ट बताये कि निर्माण कार्य कब तक पूर्ण होगा। बरसात से होने वाली दिक्कत पर भी उन्होंने रोष का इजहार किया। वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को भी आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि इन्हें व्यापारियों व आमजन की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page