Share This News!
काशीपुर 21 मई 2022
जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से डेढ़ लाख रूपये हड़प लेने के आरोप में पुलिस ने चकबंदी कार्यालय में कार्यरत पेशकार के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। आवास विकास निवासी एक व्यक्ति ने अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि सितम्बर 2019 में चकबंदी कार्यालय सुभाष नगर काशीपुर में तैनात पेशकार ने उसे बताया कि हाईकोर्ट नैनीताल से एक रिट याचिका स्वीकृत की गई है जिसमें ओबीसी, एससी जाति के लोगों को उत्तराखण्ड में पांच एकड़ जमीन पट्टे पर आवंटित की जायेगी। तथा रिट के बारे में अपने मोबाइल पर उसे नजीर दिखाई और पांच एकड़ जमीन का पट्टा दिलाने को कहते हुए कहा कि उसके लिए डेढ़ लाख रूपये देने होंगे। जिसके बाद उसने चकबंदी कर्मचारी को उक्त रकम दे दी। आरोप है कि अपने स्टाॅफ के कर्मचारियों के साथ कई बार जमीन की पैमाईश के लिए किलावली गांव ले गया। लेकिन दो साल बीतने पर भी उसे पट्टा नहीं दिलाया और मांगने के बावजूद रकम नहीं लौटायी। इस बाबत बीती 3 मार्च को कोतवाली में तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। अदालत ने पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पेशकार के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।