Share This News!
काशीपुर 15 मई 2022
बाजपुर रोड स्थित केशव पुरम में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार शर्मा के कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मानव कल्याण हेतु एक संस्था का गठन प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें गरीब और जरूरतमंद को रक्तदान करना व पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रदूषण दूर करने के लिए वृक्षारोपण करना संस्था का उद्देश्य निर्धारित किया गया
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वॉर्मिंग है तथा जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन के कदम विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में अगर हमने पर्यावरण को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।घर-घर जाकर लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक करना जिससे कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने से हमें प्रकृति की रक्षा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने मानव कल्याण हेतु संस्था के गठन प्रस्ताव पारित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सभा में मनोज कुमार शर्मा देवराज वर्मा राजेश कुमार अमित रस्तोगी एडवोकेट संजीव तिवारी लखविंदर सिंह कृपाल सिंह विराज कुलदीप आदि उपस्थित रहे