Share This News!
काशीपुर 7 मई 2022
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 23 वीं डोली रथ यात्रा के संयोजक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का यहां रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर कांग्रेसजनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्री नैथानी ने बताया कि विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 11 मई को हरिद्वार से प्रारंभ होगी। 30 दिवसीय यह यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से होकर जाएगी। यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति, प्रदेश में हजार धाम चिन्हीकरण, पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, बंजर भूमि को उपयोगी बनाने के लिए उद्यानीकरण, जड़ी बूटी को प्रोत्साहन, संस्कृत भाषा उन्नयन, पवित्र धामों से प्लास्टिक व पाॅलिथिन प्रतिबंध के लिए जनजागरण करना होगा। दस मई को विशोन पर्वत से सुबह दस बजे प्रस्थान कर उसी दिन रायवाला में केदार सिंह लुठियागी के आवास पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखंड की सुप्रसि( बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला को शक्तिपीठों के रूप में दर्जा दिया जाए। स्वागत करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. मुकेश मेहरोत्रा की पत्नी बीना मेहरोत्रा ,पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, अर्पित मेहरोत्रा, सुरेश शर्मा जंगी, संदीप सहगल एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, चेतन अरोरा, मनोज जोशी एडवोकेट, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जयसिंह गौतम, प्रभात साहनी, आशीष अरोरा बॉर्बी आदि मौजूद रहे।