November 24, 2024
wp-1651918101677
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 7 मई 2022

कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की धर्मपत्नी विमला गुड़िया के नेतृत्व में गुड़िया परिवार के सदस्य नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने मेयर उषा चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आज हम सभी गुड़िया परिवार के सदस्य जो सभी पं. नारायण दत्त तिवारी, जो हमारे परिवार के मुखिया और संरक्षक थे, के अनुयायी हैं। जैसा कि आप भली प्रकार जानती हैं कि काशीपुर और सम्पूर्ण उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के संर्वागीण विकास में पं. नारायण दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकांश विकास उन्हीं के द्वारा किया गया है। जिस कारण वह पूरे भारत में ‘विकास पुरुष’ के नाम से विख्यात हुए। किन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने सब विकास कार्यों के फलस्वरूप आज उनके जाने के 4 वर्ष बाद भी क्षेत्र में उनके नाम पर किसी सरकारी संस्थान अथवा उनकी प्रतिमा को लगाने के विषय में नहीं सोचा, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

गुड़िया परिवार ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धाजंलि स्वरूप उनकी प्रतिमा नगर के किसी मुख्य चौराहे पर लगवाई जाये। उन्होंने कहा कि यह कार्य पं. तिवारी द्वारा किये गये अनगिनत विकास कार्यों की तुलना में उनके प्रति हम सभी नगरवासियों की छोटी सी श्रद्धाजंलि होगी। गुड़िया परिवार ने मांग की कि उक्त कार्य स्व. तिवारी के जन्म दिन 18 अक्टूबर तक किया जाये। वही मेयर चौधरी ने उनकी मांगों को पूरा करने का पूर्ण भरोसा दिलाया।

वहीं, इसके अलावा गुड़िया परिवार ने बताया कि काफी समय पूर्व रतन सिनेमा रोड का नाम बदलकर स्व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग किया गया था लेकिन आज भी उक्त रोड पर लगे बोर्डों में रतन सिनेमा रोड ही लिखा हुआ है। अतः नगर निगम द्वारा उक्त रोड/दुकानों पर लगे बोर्डों में उक्त मार्ग का नाम रतन सिनेमा रोड से बदलवाकर स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग करवाया जाये।मेयर उषा चौधरी ने गुड़िया परिवार की सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किये जाने का विश्वास दिलाया है।मेयर को ज्ञापन देने वालों में सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संतोष गुड़िया, राजरानी गुड़िया, कल्पना गुड़िया, निशित गुड़िया, मंजु गुड़िया, विकल्प गुड़िया, शुभम गुड़िया, यथार्थ आत्रेय शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page