Share This News!
काशीपुर 25 अप्रैल 2022
कोरोना जैसी भयंकर महामारी से समूचे काशीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व सेवा एवं योगदान से लोगों की जान बचाने डॉ शान्तनु सारस्वत ने मात्र 28 वर्ष की अल्पायु में जीवन को अलविदा कह दिया ज्ञातव्य है कि डॉ शान्तनु को इस सेवा के बदले तीन बार कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझना पड़ा इसका भीषण परिणाम हमें ये देखने को मिले मात्र इतनी कम आयु में डॉ शान्तनु हमें छोड़ गए .सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया आईएमटी एवं लॉ कालेज उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है इसी के तहत 24 अप्रैल को संस्थान के संस्थापक स्व गुड़िया जी की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रांगण में पधारे मुख्य अतिथि काबीनामंत्री श्री सतपाल महाराज जी के कर कमलों द्वारा डॉ शान्तनु सारस्वत को मरणोपरांत “महान कोरोना वारीयर के सम्मान से सम्मानित किया गया उक्त सम्मान को उनके चाचा श्री रवि सारस्वत जी ने ग्रहण किया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरभजनसिंह चीमा वर्तमान विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया एवं डॉक्टर अंजन रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे.इस अवसर पर वहाँ उपस्थित समस्त अतिथियों ने डॉ शांतनु के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदैव उनके नाम को अमर रखने का संकल्प लिया.