Share This News!
काशीपुर 24 अप्रैल 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नए मॉडल के अनुसार नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके विधिक संरक्षण हेतु विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर काशीपुर उधम सिंह नगर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय जिला न्यायाशीश महोदय श्री प्रेम सिंह खिमाल जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील काशीपुर से माननीय प्रथम अपर जिला जज, श्री सुबीर कुमार जी, माननीय परिवार न्यायाधीश काशीपुर श्री शमशेर अली जी, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर नाजिश कलीम जी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर श्री मिथिलेश पांडे जी, सिविल जज सीनियर डिविजन पायल सिंह जी, प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन करिश्मा डंगवाल जी, तृतीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कार्तिकेय जोशी जी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग, होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड जल संस्थान, श्रम विभाग, डेयरी विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग आदि तमाम विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर, मौके पर ही उन्हें लाभान्वित किया गया।शिविर में प्रथम अपर जिला जज श्री सुबीर कुमार द्वारा बच्चो के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर द्वारा निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालतों के संबंध में, श्री उमेश चंद्र जोशी सदस्य स्थाई लोक अदालत द्वारा स्थाई लोक अदालतों के लाभ एवं भूमिका के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
माननीय जिला जज महोदय श्री प्रेम सिंह खिमाल जी द्वारा बहुउद्देशीय शिविर की महत्वता, लाभ और इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।शिविर का संचालन श्री रमेश चंद शर्मा पैनल एडवोकेट एवं श्री अब्दुल नसीम रिटेनर अधिवक्ता द्वारा किया गया।शिविर में काशीपुर क्षेत्र के पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक कार्यकर्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।