November 24, 2024
IMG-20220424-WA0049
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 24 अप्रैल 2022

एस0 सी0 गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज  के संस्थान के संस्थापक व पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम उनकी पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया पुत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ नीरज आत्रेय तथा समस्त परिवार द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग एवं पर्यटन व पंचायती राज मंत्री श्री सतपाल महाराज, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह गुडिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संस्थान के विधि परिसर में आभासी न्यायालय का फीता काटकर उद्घाटन किया 

कार्यक्रम में डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नीरज आत्रेय द्वारा मुख्य अतिथियों को शोल एवं बुका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सत्येंद्र गुड़िया की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को शोल एवं बुका देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज का दिन वह दिन है जब पिता स्वर्गीय सत्येंद्र चंद गुड़िया जी हमें छोड़कर आत्मा के अनंत रूप में विलीन हो गए।

बावजूद इसके हम उनकी पुण्यतिथि को शोक दिवस के रूप में नहीं बल्कि हर वर्ष विकास के नए संकल्पों के रूप में मनाते हैं आज श्री गुड़िया जी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी हमें नई ऊर्जा और ताकत प्रदान करते हैं। वह हमेशा ही हम सब के दिलों में जीवित हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके बताए हुए मार्ग पर ही चलकर समाज में स्वर्गीय गुड़िया जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाएं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए स्वर्गीय सत्येंद्र चंद गुड़िया जी का योगदान अभूतपूर्व रहा।

उन्होंने कहा कि वह कर्म योगी के रूप में एक मिसाल थे आज भी उनकी कमी हमें महसूस होती है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद कैसे सिंह बाबा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं तमाम अतिथियों ने स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की पुण्यतिथि पर अपने अपने विचार प्रकट किए

इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती विमला गुड़िया, मीनाक्षी शर्मा ,प्रियंका शर्मा ,अशोक शर्मा, डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ० नीरज आत्रेय, सुशील गुड़िया ,विमल गुड़िया, श्रीमती इंदू मान निश्चित गुड़िया, संतोष गुड़िया, कल्पना गुड़िया, मंजू गुड़िया, विकल गुड़िया, संकल्प गुड़िया ,नूपुर गुड़िया, हर्षित शर्मा, प्रिया शर्मा यथार्थ आत्रेय, नूपुर गुड़िया

सत्यार्थ आत्रेय, अंकित, प्रत्युश गुड़िया, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ,मनोज जोशी एडवोकेट ,जय सिंह गौतम, कैलाश सहगल ,संजय चतुर्वेदी ,सरित चतुर्वेदी ,डॉ कीर्ति पंत ,सरीफ भारती, डॉक्टर केवल कुमार ,डॉ आरएन सिंह आशु टंडन, डॉ निमिषा अग्रवाल, मयंक शर्मा ,पवन बक्शी ,मनीष अग्रवाल, मनोज कौशिक, शुभम अग्रवाल निधि अग्रवाल हिंदू महान मालाणी शर्मा प्रदीप चौहान लता शर्मा चेतन अरोरा लक्ष्मी गर्ग डॉक्टर संजीव गुप्ता अनीस अंसारी विकास अग्रवाल दिव्या चतुर्वेदी आदि तमाम जनप्रतिनिधि एवं जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page