Share This News!
काशीपुर 10 अप्रैल 2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अवैध तमंचों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान के तहत बीती 9 अप्रैल को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 अवैध तमंचे वह भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए। एक सवाल के जवाब में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि इस तरीके का अभियान जो अवैध असलोह से संबंधित है उसको लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मोहसिन निवासी स्वार टांडा रामपुर बताया। उसने बताया कि वह रामपुर से अवैध असलहे यहां लाकर बेचता है। आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि अवैध असलोह की रोकथाम को लेकर यहां पर समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति सम्मिलित पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी चालान कर संबंधित धाराओं में धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।