Share This News!
काशीपुर 9 अप्रैल 2022
क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा मूक बधिर व दिव्यांग्य बच्चो को शिक्षा से संबंधित स्कूली बच्चों को पानी की बोतल किताबें स्टेशनरी आदि सामान वितरण किया गया
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान बाजपुर रोड स्थित चेती फार्म दिव्यांग बच्चों का केंद्र जहां क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से संबंधित आवश्यक सुविधाएं कराई।इस दौरान क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा ने कहा कि विकासखंड काशीपुर में जिन जिन विद्यालयों में बच्चे अध्ययनरत हैं संस्था उन विद्यालयों में जाकर शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चौधरी विक्की कुमार सौदा द्वारा की गई,संस्थापक सुरेश शर्माजी भी मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महोदय अभय प्रताप सिंह, संगीता लड्डा जी काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, पवन टिन्नी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई जी, प्रदेश मंत्री मनोज शर्मा जी ,जिला उपाध्यक्ष अरेंदर ,जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, अवनीश चौहान , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा अरोरा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल चावला,प्रदेश मंत्री रजनी ठाकुर जी, प्रदेश मंत्री राधा चौहान जी,महानगर अध्यक्ष स्वेता सिंह जी,आदि सभी टीम मौजूद रहे।