November 24, 2024
IMG-20220402-WA0067-1024x576
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

ऐतिहासिक चैती मेले का आज 2 अप्रैल दिन शनिवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी डॉक्टर शंभूनाथ टीसी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले का आज कोविड के चलते 2 साल के बाद पूरे विधि विधान और ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हो गया। 1 महीने तक चलने वाले इस चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी एवं एसएसपी के साथ-साथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा परिवार के सभी सदस्यों एवं कुमाऊं नरेश एवं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ-साथ स्थानीय विधायक ने संयुक्त रुप से ध्वज पताका फहरा कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने मां बाल सुंदरी देवी के भवन और मोटेश्वर महादेव मंदिर में जाकर मां के चरणों में माथा टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया और नारियल फोड़कर मेले का शुभारंभ किया।

आपको बताते चले कि पिछले काफी वर्षों से काशीपुर में चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में प्रतिवर्ष एक माह तक आयोजित होने वाला चैती मेले का बीते दो वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार कोरोना की कमी के बाद प्रशासन ने चैती मेले के आयोजन का फैसला लिया, जिसका कि शुभारंभ आज चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रि के अवसर पर ध्वजारोहण कर किया गया। चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा परिवार के सभी सदस्यों एवं कुमाऊं नरेश एवं पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ-साथ स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ संयुक्त रुप से ध्वज पताका फहराकर किया। इस दौरान उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं के ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से नहीं गया है ऐसे में उन्होंने मेले में मां के दरबार में स्थानीय एवं दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। साथ ही गर्मी का सीजन इस बार जल्दी आ गया है, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है इसके लिए सुरक्षा उपायों का अनुपालन करवाया जा रहा है, जिससे कि एक अच्छा मेला संपन्न हो सके।

इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहां कि मेले में जहरखुरानी, टप्पेबाजी, छेड़छाड़ आदि घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। खास तौर पर जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस बल मेले में मौजूद रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि मेले में आग की घटनाओं से निपटने के लिए काशीपुर तथा गदरपुर के अग्निशमन विभाग को तैनात कर दिया गया है तथा मेले में पहुंचे दुकानदारों से आग बुझाने के उपकरण अपनी दुकानों में रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार चैती मेले का शुभारंभ चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रि पर हो गया है। इस बार मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मां के चरणों में आकर पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए और मां का आशीर्वाद देते हुए विश्व कल्याण के लिए कामना करें। उन्होंने कहा कि इस साल मां बाल सुंदरी का डोला 8-9 अप्रैल की मध्यरात्रि नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करके चैती मेला मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां से 14-15 अप्रैल की मध्यरात्रि वापस नगर मंदिर पहुंचेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसपी चंद्र मोहन सिंह, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वीर सिंह, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, वंदना अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल, पंडा कृष्ण कुमार, पंडा विवेक अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, आइटीआइ थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, पुष्कर सिंह बिष्ट, नीरज कांडपाल, विक्की सौदा, मुक्ता सिंह, दीपक बाली, पार्षद अनिल कुमार, राजदीपिका मधुर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page