Share This News!
उत्तराखंड 31 मार्च 2022
उत्तराखंड नियामक आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश में बिजली दरों का नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया है जिसमें यूपीसीएल के जरिए 10 फ़ीसदी बिजली दरों को बढ़ाने की मांग की गई थी लेकिन नियामक आयोग ने लंबी जन सुनवाई करने के बाद 2. 68 फीसदी ही बिजली के टैरिफ में बढ़ोतरी की है। साल 2022-23 के लिए जारी किया टैरिफ प्लान, जिसमें प्रदेश में अब 2.68% बिजली दरों में इजाफा कर दिया गया है। वहीं BPLश्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट दर बढ़ाई गई है और डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नही कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी, वहीं इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट बढाया गया है। अब नये कनेक्शन लेने में 60 से 80 रुपये उपभोक्ता को अतिरिक्त देने होंगे।