Share This News!
काशीपुर 31 मार्च 2022
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है.वहीं लगातार बढ़ती कीमतों का विरोध करने आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करने उतरा है. जिसके चलते काशीपुर के नगर निगम परिसर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को आगे रखकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को रोका जाए. इसका असर गरीबों पर हो रहा है. गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए हैं जिसके चलते आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है। कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद बाबा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में पेट्रोल, डीजल, दाल, गेहूं, चीनी व चावल आदि खाद्यान्नों के दामों में दोगुना बढ़ोतरी कर जनता का बजट पुरी तरह से बिगाड दिया है, उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, 9 दिनों में बढ़ी तेल की कीमतों ने आम आदमी को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है, उन्हने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जिन वस्तुओं की मामूली दाम थे आज उनके दाम कई गुना बढ़ गए हैं, जिसके चलते गरीबों के मुंह से निवाला छिन गया है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अलका पाल महेंद्र बेदी गौतम मेहरोत्रा मंसूर अली मंसूरी जितेंद्र सरस्वती प्रभात साहनी राजीव चौधरी आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे