November 24, 2024
wp-1648540842420
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 29 मार्च 2022

विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के निष्कासन की मांग काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुखर हो रही है। भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की मांग है की जिस तरह भाजपा ने हारी हुई सीटों पर कमेटी का गठन कर जिन भाजपा के नेतायों ने पार्टी विरुद्ध कार्य किया है उसकी सूची बना रही है ताकी उनका निस्काशन किया जाए उसी तरह जीती हुई सीटों पर भी पार्टी विरुद्ध कार्य करने वाले भाजपा के नेताओं की भी सूची बनाकर उन पर भी निसकाशन की कार्यवाही करनी चाहिए , ये कहना है काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का ,प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री चीमा ने कहा कि पृथक राज्य बनने के उपरांत उत्तराखंड की प्रथम निर्वाचित सरकार में काशीपुर विधानसभा सीट से उनके पिता एमएलए चुने गए। इसके बाद हुए वर्ष 2007, 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में भी लगातार चुनाव जीतकर काशीपुर सीट को गौरवान्वित किया। इसके अलावा निकाय चुनाव में भी उनके सानिध्य में भाजपा प्रत्याशी ने जीत के झंडे गाढ़े। लोकसभा चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशी को सफलता मिली। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनों ने उनकी चुनावी डगर में कांटे बिछाने में कोई कमी नहीं की, इसके बावजूद वे कांटों पर चलकर भी कमल खिलाने में कामयाब रहे। इस विधानसभा चुनाव में बढ़ती उम्र का हवाला देकर मेरे पिता ने मेरे लिए टिकट मांगा तो कुछ अपनों ने खुला विरोध किया और अपरोक्ष बगावत करते हुए चुनाव में किसी भी तरह सपोर्ट नहीं किया। अब मेरे को को सपोर्ट करने वाले भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं एवं काशीपुर की जनता की मांग है कि भितरघातियों के खिलाफ भाजपा हाईकमान को कार्यवाही करने में कतई भी देर नहीं करनी चाहिए। यदि हाईकमान ने ऐसा नहीं किया तो अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page