Share This News!
जसपुर 28 मार्च 2022
उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना प्रशिक्षण का शुभारंभ जसपुर जेयस्ट ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने किया शुभारंभ इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व् महिलाएं शामिल हुई,
बता दें जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबर खेड़ा में मुख़्यमंत्री हुनर योजना का शुभारंभ करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि बच्चों और महिलाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हुनर योजना प्रारंभ की थी, इस योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा एवं महिलाएं रोजगार पा सकती है।उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है, महिलाएं बुलंद हौसलों के साथ कार्य करें सरकार उनके साथ है, उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही है, शुभारंभ के मौके पर गांव की कुल 38 बालिका व् महिलाओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।