Share This News!
काशीपुर 9 मार्च 2022
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के बैनर तले एएसपी कार्यालय परिसर में बने पार्क एवं कोतवाली परिसर में क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन से जुड़ी महिलाओ एवं सदस्यों ने पौधारोपण किया ।इस अवसर पर काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने भी पौधा रोपण किया। तथा इस मौके पर पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किये जाने की अपील कर संकल्प लिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के जाने-माने कवियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य कवि शेष कुमार सितारा जी, इकबाल आदिब, कैलाश यादव, मनोज आर्य, विवेक प्रजापति, शकुन सक्सेना राही अंजाना, अनिल सारस्वत, कुमारी अंशिका जैन, कुमारी अनुश्री भारद्वाज, राजेश कुमार, कुमार विवेक मानस, शगुफ्ता रहमान सोना, निधि रोजी आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया श्री शेष कुमार सितारा जी ने होली पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया एवं काव्य सम्मेलन में रंग जमा दिया, अनिल सारस्वत जी ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर देने वाली काव्य पाठ कर वाहवाही लूटी, निधि रोजी ने काव्य पाठ कर कहा “जो नारी का अपमान करें वह मर्द नहीं हो सकता है जो मर्द नारी का सम्मान करें वही मर्द हो सकता है”,
राजेश कुमार जी ने महिलाओं पर अति सुंदर प्रस्तुति देते हुए वातावरण को अत्यंत भावुक बना दिया जिससे सभी श्रोता गण उनके काव्य पाठ में लीन होकर भावुक हो गए जिसमें अनुश्री भारद्वाज के तो अश्रु धारा वह निकली, कैलाश यादव जी ने नारी के सतत विकास को रेखा अंकित करते हुए महिलाओं द्वारा आसमान की बुलंदियां छूने का जिक्र किया ।
कार्यक्रम के मध्य नगर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी जी ने श्री विरेंद्र गर्ग एवं रामा गर्ग जी को फाउंडेशन की तरफ से, एक सुंदर भव्य मंदिर उपहार स्वरूप प्रदान कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित करी।कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टर सोनम गुप्ता शर्मा जी को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि श्री अनिल सारस्वत जी को 38 शहीद परिवारों के सम्मान करने एवं सफल 105 का भी सम्मेलनों में काशीपुर नगर एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का नाम रोशन करने के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉक्टर पूनम त्यागी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय धावक स्वर्ण पदक विजेता एवं फाउंडेशन के संरक्षक श्री विजेंद्र चौधरी जी ने डॉक्टर पूनम त्यागी एवं डॉक्टर सोनम गुप्ता शर्मा जी का जीवन परिचय बताते हुए समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित करी। कार्यक्रम का संचालन गौरव गुप्ता जी द्वारा किया गया जिसमें सभी अतिथियों, कवियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। गौरव गुप्ता ने कहां की फाउंडेशन का उद्देश्य नगर वासियों को स्वच्छता स्वास्थ्य एवं हरियाली के प्रति जागरूक करना है फाउंडेशन के सभी सदस्य इस बारे में सदैव क्रियाशील रहते हैं, नगर को स्वच्छ हरा भरा रखें, नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें कूड़ा इधर उधर ना डालें अपने आसपास पौधों का रोपण करें पौधों का देखभाल करें और स्वास्थ्य स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता में रखें जहां स्वच्छता होगी वहीं स्वास्थ्य होगा जहां पर्यावरण स्वच्छ होगा वहीं स्वास्थ्य होगा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी जी ने अपनी अर्धांगिनी को समर्पित काव्य पाठ कर अपनी हृदय की भावनाओं को व्यक्त किया। श्री विमल गुड़िया जी ने देश भक्ति गीत गीत प्रस्तुत कर भाईचारे का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष श्री सर्वेश बंसल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं संस्था से जुड़ने की अपील कर नगर को स्वच्छ हरा भरा एवं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें शशिकांत गुप्ता, अनमोल, विकल्प गुड़िया, फाउंडेशन की संरक्षक डॉक्टर दीपिका गुड़िया अत्रे, विजय चौधरी जी, विजेंद्र चौधरी, नीरज शर्मा, सोनिया गुप्ता, रिचा गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय भाटिया लायंस क्लब काशीपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा जी, इंदु मान अरविंद शर्मा, राघवेंद्र नागर जी, मॉडर्न स्कूल की प्रबंधक शालिनी शर्मा, सुरागी लाल न्यूज़ चैनल के दिलप्रीत सेठी, मानिक गुप्ता, विनोद भगत, मनोज कोठियाल,ए सी त्रिपाठी, सिमरन गुप्ता, राधा यादव, गीता चौहान, देश वीरपाल , आदि आदि गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता करी।सभी ने फूलों की होली एवं काव्य धारा का आनंद लिया कार्यक्रम में रमा गर्ग जी एवं अर्चना लोहानी जी का सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं वीरेंद्र गर्ग और रमा गर्ग एवं कान्हा होटल के प्रबंधकों का विशेष आभार व्यक्त किया गौरव गुप्ता जी ने वीरेंद्र जी के सहयोग का आभार जताते हुए कहा की वीरेंद्र गर्ग जी फाउंडेशन के सभी कार्यक्रमों में तन मन धन से सहयोग प्रदान करते हैं, उनका मार्गदर्शन सहयोग हम सभी के लिए प्रेरणा प्रद है।