November 27, 2024
wp-1646537297149
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 4 मार्च 2022

2022 पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए जनता ने क्या निर्णय सुनाया है, इसे लेकर 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी। इसे देखते हुए मतगणना के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। तो वही उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भी विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रदेश में 5 से 6 सीटों पर जीतने का दावा किया है ।

बता दें कि रामनगर रोड स्थित एक होटल पर पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का मनोज कुमार डोबरियाल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च का समय नजदीक आ रहा है जिसमें 2022 पांचवी विधानसभा के चुनाव के लिए जनता ने क्या निर्णय सुनाया है इसकी सारी तस्वीर साफ हो जाएगी उन्होंने काशीपुर की सीट पर भी उत्तराखंड क्रांति दल की जीत का दावा किया साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश में 5 से 6 सीटों पर जीत बताते हुए किसी भी पार्टी के साथ सहभागिता को निश्चित नहीं किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी और जो भी जनता के हित के कार्य होंगे उसमें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी ।

इससे पहले उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी के स्वागत में जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जोशी, काशीपुर विधानसभा के प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव श्री मनोज कुमार डोबरियाल ,संगठन मंत्री श्री हरजाप सिंह, जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी, जिला महामंत्री( महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती प्रभा तिवारी जिला सचिव (महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती भावना खनौलिया ,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सूरज सिंह बिष्ट आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page