Share This News!
जसपुर 11 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का जसपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस को छोड़कर आए दर्जनों लोगों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया ने जसपुर की जनता से बेहतर भविष्य के लिए विधानसभा जसपुर से विधायक आप प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कांग्रेस-भाजपा दोनोें ने छला है। विकास के झूठे वादे किए। आप पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली की तरह हर क्षेत्र का विकास करेगी।
बता दे जसपुर से आम आदमी पार्टी विधायक डॉ यूनुस चौधरी के के पक्ष में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जसपुर के मोहल्ला चौहान घास मंडी होली चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेश भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर छला है ,राज्य गठन के 20 वर्षों के बाद भी दोनों पार्टियों के अपने-अपने कार्यकाल में शिक्षा रोजगार बिजली पानी पलायन के मुद्दे पर कोई काम नहीं किया गया ,उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास का मॉडल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास किया जाएगा उन्होंने आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी डॉ.यूनुस चौधरी को जिताने के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की ।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह, दिलशाद हुसैन एहतेशाम अखलाक एडवोकेट सरदार अजीत पाल, सरदार जसवीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह ,सरदार गुरुदयाल सिंह, सरदार गम्मन सिंह, सरदार प्रभु सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, ग्राम प्रधान मोहित कुमार, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, ग्राम प्रधान रफी अहमद, ग्राम प्रधान इरशाद हुसैन, ग्राम प्रधान जोगिंदर, ग्राम प्रधान मुरसलीन, ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी, ग्राम प्रधान राजा इकराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य दानिश चौधरी, आशीष कुमार, आसिफ चौधरी मौलाना राशिद हुसैन सलीम अहमद मोहम्मद असलम मोहम्मद आलम, उप प्रधान बिट्टू ,मोहम्मद यामीन, जबावत हुसैन, मोहम्मद रफीक मोहम्मद सोहेब साबिर हैदर अली असगर अली ब्लाक अध्यक्ष डंपी, के अलावा तमाम ग्रामीण और नगरवासी मौजूद रहे।