Share This News!
काशीपुर :उत्तराखंड में चुनाव 2022 में होना है जिसको लेकर नगर के राजनेता अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ गये हैं। खासकर लगातार चुनाव हारती आ रही कांग्रेस के दावेदारों में सबसे ज्यादा घमासान देखने को मिल रहा है
पूर्व मेयर प्रत्याशी व पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने बीती शाम एक मॉल के रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत में किसान आंदोलन और शहर के विकास के मुद्दों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम कई सालों से मोदी के मन की बात सुन रहे हैं अब वह किसानों के मन की बात भी सुने, उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी को प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं समझ पा रहे हैं लोगों ने आशा की थी कि एक गरीब व्यक्ति जब देश का प्रधानमंत्री बनेगा तो गरीबों के लिए किसानों के लिए छोटे व्यापारियों के लिए एक दर्द अपने दिल में लेकर प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ सब देख रहे हैं कि देश का क्या हाल है पूजीबादिता बढ़ती जा रही है साहूकारिता बढ़ती जा रही है देश के आजादी से पहले जो अंग्रेजों ने जो साहूकारीता बढ़ाई थी वही साहूकारिता आज फिर बढ़ रही है हमारे देश की जीडीपी माइनस में चली गई है जब देश आजाद हुआ था तो एक सुई भी हमारे देश में नहीं बनती थी तब भी जीडीपी माइनस में नहीं थी लेकिन आज हमारी जीडी पी – 24 हो चली है देशव्यापी किसान आंदोलन पर मुक्ता सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया तो शहर की मेयर पर चुनाव के दौरान जनता से किये वायदों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी को साहूकारों और पूंजीवादी सोच का व्यक्ति बताया। मुक्ता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पारित तीनों ही कृषि अध्यादेश किसानों के हित मे नहीं हैं और तीनों ही पूँजीवादिता को बढ़ावा देने वाले हैं। जब कॉरपोरेट फार्मिंग आ जायेगी तो छोटे किसानों की खेती किसानी ले लेंगे और उस पर लोन लेकर उसे अपने नाम कर लेंगे। आंदोलन कर रहा किसान यह बताना चाह रहा है कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है।