November 24, 2024
wp-1644127574221
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 6 फरवरी 2022

विधानसभा क्षेत्र में जसपुर ब्लॉक रोड स्थित रॉयल लांस में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मुख्य अतिथि रहे आम आदमी पार्टी जसपुर विधायक प्रत्याशी डॉ यूनुस चौधरी के समर्थन में गोपाल राय ने सभा को संबोधित किया और उन्हे भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की।

दिल्ली दिल्ली कैबिनेट मंत्री ने जनसभा में माताओं बहनों और पुरुषों से अनुरोध किया कि इस बार मौका‌ है देवभूमि की राजनीतिक गंदगी को आम आदमी पार्टी की झाड़ू से साफ कर देना और जिन राजनीतिक दलों ने 2 दशक से विकास के नाम पर उत्तराखंड की जनता को ठगा है इस बार उन्हें नकार देना । उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जनता ने आम आदमी पार्टी को जसपुर के साथ-साथ उत्तराखंड के नव निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी तो मैं विश्वास दिलाती हूं कि उत्तराखंड का विकास मांडल दिल्ली के विकास मांडल से भी बेहतर सिद्ध होगा । केवल अरविंद केजरीवाल ही देश में एक ऐसे नेता है जो जनता से जैसा कहते हैं वैसा करके दिखाते हैं इसलिए जनता जिन्हे बार बार आजमा चुकी है इस बार उन्हें आजमाने की बजाय केवल एक मौका आम आदमी पार्टी को भी दे। यदि आपके सपनों का उत्तराखंड और आपके सपनों का जसपुर नहीं बन पाया तो हमारे उम्मीदवार अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे ।14 फरवरी को उत्तराखंड के नव निर्माण का नया अध्याय लिखा जाना है लिहाजा जब वोट डालने जाओ तो अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा और बेरोजगार बच्चों तथा घर में पडे बीमार मां बाप को देखकर वोट डालने जाना क्योंकि आम आदमी पार्टी ही आपको बेहतर चिकित्सा शिक्षा और सड़कें तथा फ्री बिजली और माता बहनों को आर्थिक मदद देने और आपके बेरोजगार बच्चों को रोजगार देने का काम करेगी ।लिहाजा वोट डालते समय केवल झाड़ू का ध्यान रखना। यदि इस बार चूक की तो उत्तराखंड को लूटते आ रहे राजनीतिक दल उसे रसातल में पहुंचा देंगे। जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह, सरदार अजीत पाल, सरदार जसवीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह ,सरदार गुरुदयाल सिंह, सरदार गम्मन सिंह, सरदार प्रभु सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, ग्राम प्रधान मोहित कुमार, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, ग्राम प्रधान रफी अहमद, ग्राम प्रधान इरशाद हुसैन, ग्राम प्रधान जोगिंदर, ग्राम प्रधान मुरसलीन, ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी, ग्राम प्रधान राजा इकराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य दानिश चौधरी, आशीष कुमार, आसिफ चौधरी मौलाना राशिद हुसैन सलीम अहमद मोहम्मद असलम मोहम्मद आलम, उप प्रधान बिट्टू ,मोहम्मद यामीन, जबावत हुसैन, मोहम्मद रफीक मोहम्मद सोहेब साबिर हैदर अली असगर अली ब्लाक अध्यक्ष डंपी, के अलावा तमाम ग्रामीण और नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page