November 24, 2024
wp-1644054811037
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 5 फरवरी 2022

ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया थे इसी क्रम में आज उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार किया।इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाताओं से उत्तराखंड क्रांति दल के पक्ष में वोट करने की अपील की

बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल के समस्त कार्यकर्ता गिरीताल रोड पर एकत्रित हुए जहां समस्त कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार डोबरियाल को फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में जनता से वोट मांगे।प्रचार के दौरान जिला महामंत्री आर.सी.त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल को मिल रहे सभी वर्गों के चौतरफा समर्थन से काशीपुर विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार वह क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल का विधायक बनाने के लिए 14 फरवरी का इंतजार कर रही है

वही चुनाव प्रचार को गिरीताल रोड से आगे बढ़ाते हुए चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, मोहल्ला अललीखां, मोहल्ला थाना साबिक, महेश पुरा रोड बासफोडान, आर्य नगर, नेहा गैस एजेंसी होते हुए पंत पार्क पहुंचे इस बीच उन्होंने जगह-जगह लोगों से जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट करने आग्रह किया। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने कहा कि पिछले 20 सालों से यहां के भाजपा विधायक ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पिछले 20 वर्ष का कार्यकाल विकास को लेकर असफल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता के पास सुनहरा मौका है कि वे भाजपा के खिलाफ वोट की चोट करके पिछले 20 वर्षों के भाजपा कार्यकाल के हिसाब के जवाब में उन्हें पराजित करें चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि उत्तराखंड क्रांति दल को वोट देने के लिए आगामी 14 फरवरी को कुर्सी के सामने वाला दबायें।

चुनाव प्रचार के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जोशी जिला महामंत्री श्री आरसी त्रिपाठी संगठन मंत्री श्री हरजाप सिंह चुनाव प्रभारी श्री जगदीश चंद्र बोड़ाई प्रभा तिवारी देवकी नैनवाल प्रकाश चंद खनोलिया श्रीमती भावना खनोलिया भुवन चंद्र मौलेखी प्रेम सिंह रावत गणेश लखचोरा श्याम सिंह बिष्ट बिंदेश्वर रावत महेश पांडे प्रताप सिंह रावत प्रदीप जोशी यशपाल शर्मा सोनू सूरज बिष्ट ,संतन सिंह रावत वसीम जहां बलवीर सिंह रावत इरफान अंसारी श्रीमती सुधा डोबरियाल हरीश जोशी बलवीर सिंह रावत संतन सिंह रावत घनश्याम नैनवाल हरीश चंद्र जोशी शंभू लखेरा ,योगी देव वर्मा आदि समर्थक एवं पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page