November 24, 2024
wp-1643856312164
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 3 फरवरी 2022

चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल सतर्क होकर क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए जहां बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर विजई दिलाए जाने की जनता से गुहार लगा रहे हैं। जनसंपर्क की शुरुआत उन्होंने महेशपुरा में स्थित मुकाबली शाह बाबा की दरगाह में माथा टेक कर पहले अपनी जीत के लिए उनसे दुआ की।

बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरदार वलजिंदर सिंह ने महेशपुरा की पुलिया से चुनाव प्रचार शुरू किया और मुख्य मार्ग होते हुए मोहल्ला महेशपुरा में तथा जीत कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पिता ने जनता को 20 वर्ष झूठे वादे करके ठगा और अब अपने पुत्र के लिए चुनाव मैदान में जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब उनकी करनी और कथनी को देख चुकी है अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपने 20 वर्षों में काशीपुर क्षेत्र का विकास नहीं किया बल्कि क्षेत्र का विनाश किया है।

तो वही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सरदार वलजिंदर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास की सोच रखने वाली पार्टी है।उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश का विकास किया था समाजवादी पार्टी का विधायक बनने के बाद काशीपुर क्षेत्र का भी विकास होगा और काशीपुर उन्नति की तरफ होगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियां जनता को गुमराह करके बड़े-बड़े वादे कर देते हैं। परंतु जमीन पर कुछ नहीं दिखाई देता उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बार उन्हें अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाएं आपका काशीपुर विकास के नए आयाम लिखेगा। और पूरे देश में काशीपुर का नाम रोशन होगा ऐसा काशीपुर का विकास होगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी सरदार वल जिंदर सिंह रवि छाबड़ा, सतीश यादव, आकाश यादव, आदित्य शर्मा ,हरजिंदर सिंह ,मलकीत सिंह, हैप्पी छीना, शाह नवाज सिद्दीकी ,जिला अध्यक्ष नईम चौधरी, विक्की बाटला, मोहम्मद यामीन, शमशाद चौधरी, इंसाफ हुसैन,अली हसन, के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page