November 24, 2024
IMG_20201130_152522.jpg
ज्ञापन

Share This News!

काशीपुर :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की काशीपुर महानगर ईकाई द्वारा आज ए एस पी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कायस्थ समाज के हितेंद्र भटनागर पर हमला करने वाले की शीघ्रातीशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी ।
संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सैना ने बताया कि बीते शुक्रवार को कोर्ट परिसर के पास रहने वाले हितेंद्र भटनागर जब रात्रि में अपने घर लौट रहे थे तो उनसे रंजिश रखने वाले एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा ।ऐसे में किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भाग निकले तथा इस संबंध में एक शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी ना होने के कारण समस्त कायस्थ समाज में रोष है ।


इस मौके पर अपनी बात रखते हुए संस्था सचिव अभिताभ सक्सैना ने कहा कि प्रशासन का ये लचीला रवैया जहां एक तरफ अपराधियों के हौंसले बुलंद करता है वहीं दूसरी ओर समाज में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को कम करता है ।कायस्थ समाज के हितेंद्र पत्रकारिता से संबंध रखते हैं और जैसा कि देखा जा रहा है हाल ही में काशीपुर क्षेत्र में पत्रकारो पर हमले के मामले बढे हैं।ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यवाही में तेजी लानी चाहिए तथा अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके ।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र सक्सैना , आनंद कुलश्रेष्ठ, राकेश सक्सैना , संजय सक्सैना , समीर माथुर, अरविंद सक्सैना , सुशील सक्सैना , एड0 मंजू सक्सैना , एड0 कामिनी सक्सैना , चित्रांश सक्सैना , सुधीर जौहरी , एड0 प्रदीप सक्सैना , कुलदीप श्रीवास्तव, अभिनव सक्सैना , अशोक सक्सैना , सावित्री सक्सैना आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page