November 24, 2024
wp-1643534141809
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 30 जनवरी 2022

कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि काशीपुर की जनता इस बार कांग्रेस का विधायक चुने तो उसके वह सारे सपने पूरे हो जाएंगे जो वह लगातार बीस वर्षों से देखती आ रही है। वहीं, प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा कि काशीपुर वासियों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का संकल्प लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि काशीपुर का चहुमुंखी विकास करना है। स्थानीय भाजपा विधायक की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा कि बीस वर्षों में भाजपा विधायक ने जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ भी नहीं किया। यही वजह है कि काशीपुर वासी तमाम समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह वह जनसमस्याओं के निस्तारण का संकल्प लेकर आपके बीच आए हैं, वैसे ही आपको भी भाजपा को उखाड़़ फेंकने का संकल्प लेते हुए आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस को वोट देकर अपनी ताकत का अहसास कराना है। आज प्रात: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम झंझेड़ी, रामजीवनपुर, पांडे कालौनी, रेलवे कालौनी, गोपीपुरा, चाँदपुर, गुलड़िया व शिवलालपुर अमरझंडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। वहीं, नगर क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर, श्यामपुरम, शंकरपुरी, वैशाली कालौनी, कटरामालियान आदि क्षेत्रों में महिला कांग्रेस की टीमों ने चुनाव प्रचार किया। उधर, शनिवार सायं रामनगर रोड पर इन्दिरा कालौनी अतिरिक्त विभिन्न मौहल्लों व कालौनियों में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आहवान किया गया। इधर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बेदी के नेतृत्व में नगर के बाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद बाबा को विजयी बनाने हेतु महेंद्र बेदी, उमेश सौदा, महेश वरदान, राजेश सौदा, अजय ढोल मास्टर, प्रेम कंडक्टर कठैर, शिवरतन सहित अनेक कार्यकर्ता घर-घर जाकर एनसी बाबा का प्रचार कर और आने वाली 14 फरवरी को हाथ के पंजे पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं।

उधर आज सुबह सुभाष नगर तारा हलवाई की दुकान से समस्त कांग्रेस जनों से समस्त कांग्रेस जनों ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के प्रचार प्रसार में धुआंधार जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में लोगों से मतदान करने का आवाहन किया इस मौके पर तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे ।चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विमला गुड़िया, बीना मेहरोत्रा, महारानी मणिमाला सिंह, कामाक्षी सिंह, रूद्र नारायण सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इन्दुमान, शिल्पी सिंघल, अशोक सक्सेना, विमल गुड़िया, गुरमुख सिंह, आशीष अरोरा बाॅबी, सुरेश शर्म जंगी, अरूण चौहान, सुशील गुड़िया, माजिद अली, उमेश जोशी एडवोकेट, इन्दर सिंह एडवोकेट, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमा वात्सल्य, विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, कैलाश सहगल, जितेन्द्र सरस्वती, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, कमल गुजराल बाबे, राजेश कुमार एडवोकेट ,अकिल पप्पू, गौतम मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, चेतन अरोरा, डा. माजिद हुसैन पार्षद, निशित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गीता चौहान, इंदर सेठी, संजय रावल, राजा भैया, सुशील मेहरोत्रा, ब्रह्मा पाल, फैजान नकवी, अनुराग सिंह, अशोक नेहरू, महेंद्र लोहिया, राहुल कांबोज, उपकार सिंह, प्रभात साहनी, रजवंत सिंह, राजू छीना, हरीश त्रिपाठी, शशि कुंदरा, जितेन्द्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, जयमाला कश्यप, राकेश यादव, राजीव कचौरिया, ओमपाल सिंह चौहान, डा. रमेश कश्यप, गुरनाम सिंह गामा, रोशनी बेगम, अज्जू खान, इरफान गुड्डू, राशिद फारूखी, अजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश चंदू, नंदकिशोर कांबोज, अब्दुल कादिर, सूरज कुमार, असगर, इदरीश अंसारी, तरुण लोहनी, विकल्प गुड़िया, नौशाद हुसैन पार्षद, कमल गुजराल, विपिन शर्मा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, फिरोज हुसैन पार्षद, मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, सुहेल खान, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, शादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी, तौकीर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जफर मुन्ना, शकील अहमद, प्रीत बम, रवि ढींगरा, वसीम, मनोज पंत, नितिन कौशिक, इलियास भारती, डा. टीके राय, विनोद होंडा, विकास कौशिक, मोहित चौधरी, महेंद्र बेदी, इल्यास माहिगीर, हैदर अली, संतोष सिंह, लता शर्मा, इब्ने हसन लल्ला भैया, पं. बाबूराम शर्मा, योगेश जोशी, सरफरोज एडवोकेट, अब्दुल समी, फैजान अंसारी आदि भरपूर मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page