November 24, 2024
IMG_20220128_080729
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 28 जनवरी 2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु आज क्षेत्राधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग में चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत अंतर्जनपदीय पुलिस बैरियर महुआ खेड़ा गंज पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 21AW 9445 के चालक मोहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद से रुपए 3,50000 रुपये (500 रुपये के 700 नोट) व एक अन्य वाहन पिकअप संख्या UP 81 CT 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेजपुर थाना जावा जिला अलीगढ़ से रुपए 2,60000 रुपये (2000 के 30 नोट, 500 के 400 नोट,) कुल छह लाख दस हजार की नगदी प्राप्त हुई। मौके पर दोनों वाहनों के चालकों से बरामद नगदी ले जाने की अनुमति मांगी गई तो नहीं दिखा सके। नगदी लाने व ले जाने बारे में पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब न दे सके। इस पर पूर्ण यकीन हो गया कि उक्त नगदी का आगामी विधानसभा चुनाव में दुरुपयोग होगा। जिस पर मौजूद एसएसटी टीम द्वारा बरामदा नकदी को जप्त कर वाहन चालकों को जब्ती रसीद दी गई। बरामद नगदी को जिला कोषागार रुद्रपुर मे भेजा गया। पुलिस टीम में विद्यादत जोशी थानाध्यक्ष थाना आईटीआई, उप निरीक्षक हरविंदर कुमार चौकी प्रभारी पैगा, कांस्टेबल किशन सिंह व महेंद्र सिंह, एसएसटी टीम में
दिनेश कुमार मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी,
हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल तारा सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page