Share This News!
जसपुर। 27 जनवरी 2022
जसपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जहां एक तरफ अपने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की भाजपा सरकार को जन विरोधी और विकास विरोधी बताया उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 में जो वादे किए थे उसके विपरीत काम किया। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ते दाम ने गरीब का दम निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि पुरानी घोषणाएं अभी शुरू नहीं हुई कि नई घोषणाओं का अंबार लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जसपुर क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके इसको लेकर मैंने पूरे 5 वर्ष तक संघर्ष किया परंतु उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने पक्षपात करते हुए मेरी एक न सुनी उन्होंने भोगपुर डैम ग्राम सभा का दर्जा दिलाए जाने को लेकर भी कड़ा प्रयास किया।
परंतु उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भोगपुर डैम को ग्रामसभा का दर्जा तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास था कि भोगपुर डैम को पर्यटन स्थल बनाया जाए जिससे कि जसपुर क्षेत्र को रोजगार भी मिलता। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके समय में एक महिला डिग्री कॉलेज उनके कार्यकाल में स्थापित कराया गया। जो हरीश रावत सरकार ने स्वीकृत किया था। उन्होंने कहा कि जसपुर क्षेत्र में एक शुगर फैक्ट्री है जिसका जीर्णोद्धार होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि जो हरीश रावत की सरकार में 115 करोड़ रुपए शुगर फैक्ट्री के लिए स्वीकृत हुआ था। और भाजपा सरकार ने उस पर रोक लगा दी थी। उस कार्य को वह विधायक बनने के बाद सर्वप्रथम शुगर फैक्ट्री का कार्य कराएंगे। जिससे कि लोगों की आजीविका के लिए रोजगार मिल सके और किसान भाइयों को भी रोजगार मिले।
उन्होंने कहा कि जसपुर की स्टेडियम की मांग एवं शहर में एक रोडवेज बस स्टैंड की मांग को वह प्रमुखता के साथ उठाते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और यहां की जनता भी हमेशा से कांग्रेस कब विधायक बनाती आ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता एक बार फिर कांग्रेस का विधायक चुनेगी।ऐसे में जब प्रदेश में सरकार कांग्रेस की होगी विधायक कांग्रेस का होगा तो विकास के पहिए पर जसपुर क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को जसपुर क्षेत्र का मतदाता कांग्रेस को विजय बनाने के लिए अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें