November 24, 2024
IMG-20220127-WA0043-1-1024x473
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर प्रक्रिया में तेजी आ गई। बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय मैं भाजपा-बसपा, आप और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन कराने वालों में काग्रेस से सिटिंग विधायक, आदेश चौहान बसपा से अजय अग्रवाल आम आदमी पार्टी से डॉक्टर यूनुस चौधरी और भाजपा से शैलेंद्र मोहन सिंघल शामिल हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

बता दें कि नामांकन करने से पहले बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ठाकुरद्वारा रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर पहुंचे जहां समस्त बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इसके बाद अजय अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान रास्ते में उनके समर्थकों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वही उपजिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा की जसपुर क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि 21 साल उत्तराखंड राज्य को बने हुए हो गए हैं और पिछले 20 साल से यहां के विधायकों जनता चुनती आ रही है उन्होंने विकास के नाम पर जसपुर क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि यहां के विधायकों द्वारा न तो अभी तक स्टेडियम बनवाया गया है और ना ही यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है बल्कि यहां का सरकारी अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील कि परिवर्तन का समय आ गया है और 14 फरवरी को बसपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page