Share This News!
काशीपुर : किसानों ने धान भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने धान का भुगतान नहीं होने पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि काशीपुर में चीमा चौराहा के पास स्थित काशीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीओ को-आपरेटिव काशीपुर को सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने कहा कि सहकारिता और नैफेड के तौल केंद्रों पर किसानों के धान का भुगतान 38 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ है। 15 अक्टूबर तक तोले गए धान का ही भुगतान हुआ है। फसल बोने के 6 माह बाद तक किसान फसल आने का एक-एक दिन काइंतजार करता है। किसान के पास उस वक्त ना तो कोई मासिक आय होती है और ना ही जमा पूंजी। फसल बेचकर ही वह अपना पुराना कर्ज चुकाता है तथा नई फसल को बोने के लिए बीज खरीदता है और डीजल आदि की व्यवस्था करते हुए घर का जरूरी खर्च भी करता है। वर्तमान में धान का भुगतान न मिलने से सारे किसान प्रभावित हैं, किसान बहुत मुश्किल में है। इसलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से धान का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का धान अभी तुलने से रह गया है उसकी भी तौल की व्यवस्था की जाएo इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह चीमा,जिला महासचिव भारतीय किसान बीएस संधू, बलकार सिंह फौजी, दर्शन सिंह दयाल, जागीर सिंह बलवीर सिंह फौजी रमेश पाल सिंह सतवीर शर्मा, सतबीर शर्मा, कल्याण सिंह, कश्मीर सिंह, समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे