Share This News!
काशीपुर 24 जनवरी 2022
उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को परिणाम आने के बाद नई सरकार का गठन होगा। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई दल तैयारियों में जुट गए हैं। एक तरफ जहां इस बार हर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे करने में जुट गए हैं। तो वही काशीपुर में कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जिसमें कांग्रेस से युवराज नरेंद्र सिंह बाबा भाजपा से त्रिलोक सिंह चीमा और आम आदमी पार्टी से दीपक बाली और बहुजन समाज पार्टी से गगन कांबोज चुनाव मैदान में उतर कर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं
तो वही आज कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा ने आज समस्त कांग्रेस संगठन के साथ मुख्य बाजार मैं लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर आगामी 14 फरवरी मतदान के दिन कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया कांग्रेस पार्टी का यह चुनाव प्रचार महाराणा प्रताप चौक से मुख्य बाजार होते हुए मोहल्ला किला बाजार पहुंचा
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा ने कहा कि यहां की जनता ने पिछले चार बार से भाजपा विधायक चुना लेकिन फिर भी वह विकास को लेकर जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे और काशीपुर क्षेत्र का विकास करने में असफल साबित हुए हैं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कि यदि जनता उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में काशीपुर से विधायक बनाती है तो वह सड़क , स्वास्थ्य शिक्षा समेत अन्य सभी गंभीर मुद्दों पर कार्य कर क्षेत्र का विकास करेंगे
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है अन्य कोई नहीं। जनसंपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने सम्मानित जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने एवं कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन करते हुए कहा कि पिछले तमाम बरसों से भाजपा विधायक ने क्षेत्र का विकास करने के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही की है विकास नहीं। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह का गर्मजोशी के साथ व्यापारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया । जनसंपर्क के दौरान समस्त कांग्रेस जनों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करते हुए मास्क पहनकर जनसंपर्क किया गया
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस जनों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट महारानी मणिमाला, मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, आशीष अरोरा बॉबी, मुक्ता सिंह, इन्दुमान, गुरमुख सिंह, राजीव चौधरी,शशांक सिंह, विमल गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा,चेतन अरोरा, अजिता शर्मा,अब्दुल सलीम एंड, माजिद अली, इन्दर सिंह एडवोकेट,अलका पाल , निश्चित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमा वात्सल्य, गौतम मेहरोत्रा, सुभाष पाल,त्रिलोक अधिकारी, सुहेल खान, इंदर सेठी, संजय रावल, राजा भैया,ब्रह्मा सिंह पाल, फैजान, विकल्प गुड़िया, शफिक अहमद अंसारी, महेंद्र लोहिया, राहुल कांबोज, गौतम मेहरोत्रा, प्रभात साहनी, रजवंत सिंह, हरीश त्रिपाठी,शषी कुंदरा, जितेन्द्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, गुरनाम सिंह गामा, इरफान गुड्डू, नंदकिशोर कांबोज, आशीष, अब्दुल कादिर, सूरज कुमार, अजगर, तरुण लोहानी, विकल्प गुड़िया, राजेश शर्मा, डॉ॰ रमेश कश्यप, नौशाद हुसैन पार्षद, फिरोज हुसैन पार्षद, मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, सचिन नाडिग एडवोकेट ,अनीस अंसारी, सादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी,तोकिर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जफर मुन्ना, प्रीत बम ,रवि ढींगरा ,नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी, इल्याज माहिगीर , आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।