November 24, 2024
wp-1642950699814
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 23 जनवरी 2022

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. प्रदेश में कुल 70 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे  सर्द होते मौसम में चुनावी पारा चढ़ने लगा है। जिसके साथ साथ सभी पार्टियों ने अपना डोर टू डोर प्रचार भी तेज कर दिया है

तो वही उत्तराखंड क्रांति दल काशीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल डोर टू डोर प्रचार के दौरान कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जनता के हितों के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि इस बार काशीपुर में उत्तराखंड क्रांति दल का विधायक यहां की जनता बनाने जा रही है हम लगातार डोर टू डोर लोगों से प्रचार कर रहे हैं उन्होंने चार बार से रहे भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि  पिछले 21 सालों काशीपुर विधायक काशीपुर क्षेत्र का विकास करने में असफल साबित हुए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि यहां सड़क शिक्षा स्वास्थ रोजगार जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है उन्होंने कहा कि उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना, गैरसैण राजधानी बनाना, उत्तराखंड में स्थापित किसी भी प्रोजेक्ट में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, सशक्त भू-कानून लागू करना, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना है.

उन्होंने बताया कि   जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे उत्तराखंड क्रांति दल का काशीपुर में ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है और उत्तराखंड क्रांति दल काशीपुर में जीत की ओर अग्रसर हो रही है उन्होंने कहा कि काशीपुर के विकास की चिंता किसी पार्टी को नहीं है.उन्होंने कहा कि इस बार काशीपुर की जनता यूकेडी को भारी मतों से जितवाकर कॉंग्रेस भाजपा व आम आदमी पार्टी को करारा जबाब  देगी उन्होंने बताया कि डोर टू डोर संपर्क के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल को जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है । यूकेडी प्रत्याशी मनोज डोबरियाल नें जनता से आगामी 14 फरवरी को मतदान की अपील करते हुए कहा कि काशीपुर विधानसभा की जनता से वह निवेदन करते है कि अन्य पार्टियों के झूठे वायदों मे ना आकर, काशीपुर के विकास और युवाओं के लिए रोजगार और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा को चुने, उत्तराखंड क्रांति दल को चुने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page