Share This News!
जसपुर 22 जनवरी 2022
एक तरफ जहां जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के तीसरी ताकत बनने से जीत की मजबूत दावेदारी का दावा कर रही तो वहीं क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। चुनाव के इस रण में आप पार्टी प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी के उतरने के बाद आप पार्टी के बढ़ते दबदबे ने भाजपा और कांग्रेस की चिंता को बढ़ा दिया है।
बता दें कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरियावाला के वर्तमान ग्राम प्रधान सहित दर्जनों लोगों ने काग्रेस भाजपा छोड़ आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में ग्राम हरियाबाला से ग्राम प्रधान,उमेश कुमार,वार्ड मेम्बर उदय राज सिंह ,जय लाल ,अनवार हुसैन ,जय वीर चौधरी ,नवोरत्तम सैनी ,बंटी , सुनील शर्मा बड़ी तादाद में लोगों ने सदस्यता ली मौके पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ उपाध्यक्ष मो जावेद, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन मलिक,ग्राम प्रधान सरफ़राज़ हुसैन,ग्राम प्रधान इरशाद अहमद,पूर्व प्रधान तसलीम अहमद,प्रधान नज़ाकत हुसैन,प्रदेश संगठन मंत्री शादाब कमाल,आदि मौजूद रहे ।
इसी क्रम में जसपुर के आप कार्यालय में पहुंचे दर्जनों सिख समाज के लोगों ने भाजपा,कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है जसपुर से आप प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई साथ ही जसविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस दौरान आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने भाजपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की विदाई का वक्त आ गया है उन्होंने कहा कि आप पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर कांग्रेस और भाजपा मैं चिंता बढ़ गई है उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार जसपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है उससे साबित होता है कि यहां की जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है। सदस्यता लेने वालों में दलवीर सिंह ,परमजीत सिंह, जसवीर सिंह ,चरणजीत सिंह ,गुरदयाल सिंह, कुलविंदर सिंह ,गुरमीत सिंह ,गुरविंदर सिंह ,सतपाल सिंह ,मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह , आदि तमाम लोग पार्टी में शामिल हुए