Share This News!
जसपुर 17 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल ने बहुजन समाज पार्टी को आईना दिखाते हुए कहा कि यूपी में राज करने वाली जिस पार्टी ने उत्तराखंड में कभी अपनी पकड़ और अकड़ का जलवा दिखाया था, आज वह केवल चुनावी उछलकूद तक सीमित रह गई हैं। हालात यह हैं कि वह पूरी सीटों पर चुनाव तक नहीं लड़ पाते। और ये केवल मैदानी जिलों तक सिमटकर रह गई हैं। पहाड़ की चढ़ाई अब इस दल के लिए सपने की तरह है।
प्रेस को जारी बयान में आप नेता शादाब कमाल ने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी बड़े अंतराल के साथ भाजपा को हराकर यहां से जीत दर्ज करने वाली है उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता को झूठे वादे करने वाली भाजपा व कांग्रेस से सावधान हो जाना चाहिए और समझ जाना चाहिए कि जसपुर का विकास केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती हैं उन्होंने जसपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक चुने दोनों विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 20 सालों मैं यहां की जनता ने जसपुर क्षेत्र के विकास के लिए चुने लेकिन विकास को लेकर इन दोनों विधायकों ने जसपुर क्षेत्र को गर्त में पहुंचा दिया। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण कहीं भी जन सुविधाएं नजर ही नहीं आ रही ।सड़कों का बुरा हाल है नालिया बंद पड़ी है। स्ट्रीट लाइट नहीं । सफाई के कोई इंतजाम नहीं ।अस्पतालों और सरकारी स्कूलो का बूरा हाल है उन्होंने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव शहर शहर आप कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद किए हुए हैं और वह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर मैदान में उतर चुके हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और वह इस बार तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मैं इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और जसपुर के विकास के लिए यहां की जनता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ यूनुस चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है