Share This News!
जसपुर 15 जनवरी 2022
आप पार्टी द्वारा जसपुर विधानसभा सीट से टिकट ना मिलने की नाराजगी के बाद पार्टी से नाराज चल रहे हैं वरिष्ठ आप। नेता सुबा सिंह ने शनिवार को आप पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी आप जिला अध्यक्ष मुकेश चावला से मुलाकात कर घर वापसी कर ली है जिसके बाद आप नेता सुबा सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी विराम लग गया है ऐसे में आप पार्टी मैं उनकी घर वापसी के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जसपुर मैं आप पार्टी मजबूत हुई है और चुनाव में पार्टी को इसका लाभ भी मिलेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने महामुकाबले में अपनी कमर कस ली है तो वही जसपुर विधानसभा चुनाव के इस मुकाबले में कांग्रेश ,भाजपा, आम आदमी पार्टी,और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है इस बीच आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबा सिंह के आवास पर पहुंचे आप जिला अध्यक्ष मुकेश चावला और आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी की मुलाकात हुई, मुलाकात के दौरान बड़ी ही गर्मजोशी से डॉ. यूनुस चौधरी ने बिछड़े साथी सुबा सिंह को गले लगाया और करीब 1 घंटा तक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान आप नेता डॉ.यूनुस चौधरी ने कहा कि वह जसपुर में खुद पार्टी की कमान संभाल रहे है और पार्टी और जसपुर की बेहतरी के लिए वो हर रूठे को मनाएंगे. ऐसे में जब चुनाव में महज कुछ दिन ही बचे हैं तो सरदार सुबा सिंह के पार्टी में साथ आने के बाद पार्टी और अधिक मजबूत हुई है और आने वाले चुनाव में सरदार सुबा सिंह की घर वापसी से आप पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं सूत्रों की माने तो आप नेता सुबा सिंह द्वारा कुछ शर्तें रखी गई जो पार्टी द्वारा मान ली गयी है