Share This News!
जसपुर 12 जनवरी 2022
उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर भाजपा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की इसी के तहत भाजपा संगठन के द्वारा किस को जसपुर से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया जाए इसी को लेकर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और जीत के लिए चुनावी मंत्र दिया. इस दौरान 8 लोगों ने जसपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की| और हाईकमान की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की विभिन्न योजनाओं और नीतियों को जनता के बीच ले जाने का भी आह्वान किया।
बता दें कि बुधवार को भाजपा के पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा एवं पर्यवेक्षक कल्पना सैनी ने जसपुर पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान एकत्रित हुए क्षेत्र के लोगों से मतदान के जरिए जनता की रायशुमारी की गई। जिससे कि पता लग सके कि जनता किस व्यक्ति को विधायक के रुप में जसपुर से देखना चाहती है।इस दौरान करीब 8 व्यक्तियों ने जसपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की है। जिनमें पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, विनय रुहेला, वर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर, मनोज पाल सिंह, खड़क सिंह, कोमल चौहान, तथा बाजपुर विधानसभा के बीडी पांडे ने भी जसपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है।
इस मौके पर पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला उधम सिंह नगर में उनके द्वारा विधानसभाओ मैं जाकर जनता की रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जसपुर विधानसभा में भी मतदान के जरिए जनता से रायशुमारी की गई है। जिसमें करीब 102 लोगों ने अपनी राय एक पेटी में बंद कर दी गई है जो कि आलाकमान के सामने पेश की जाएगी तदुपरांत जसपुर विधानसभा के प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है संगठन जिस व्यक्ति को भी प्रत्याशी के रुप में देखना चाहता है उसी को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
तो वही ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने अपनी दावेदारी को प्रबल दावेदारी बताते हुए कहा कि वह युवा है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम लिखे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है और हम चुनाव मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जसपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही विधायक बनेगा इस संकल्प के साथ कार्यकर्ता मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं वही अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें ही इस बार जसपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऐसे में बात की जाए जसपुर विधानसभा क्षेत्र की तो यह अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र हैं और इस बार यहां गुरताज सिंह भुल्लर की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है यदि गुरताज सिंह भुल्लर को पार्टी प्रत्याशी घोषित करती है तो जसपुर विधानसभा में बरसों पुराना भाजपा का जीत का सपना पूरा हो सकता है