Share This News!
काशीपुर 12 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए अपने साथ मात्र चार पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर गत दिवस ग्राम बसई व इस्लाम नगर में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी तो आज उन्होंने ग्राम गिन्नी खेड़ा बांसखेड़ा और गिरधई गोपीपुरा रामजीवनपुर व हेमपुर का दौरा किया ।जनसंपर्क के दौरान हर धर्म और जाति के लोगों ने इस बार काशीपुर की तस्वीर बदलने हेतु श्री बाली को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया ।स्त्री पुरुषों ने खुद कहा कि हम भी अपने उत्तराखंड और काशीपुर क्षेत्र को दिल्ली की तरह चमकता हुआ देखना चाहते हैं ।लिहाजा इस बार परिवर्तन के लिए तैयार बैठे हैं और 20 वर्षों से जो नेता हमें मूर्ख बनाकर हमारा वोट लेकर सत्ता सुख भोगते रहे हैं इस बार उन्हें बदलना पडेगा। लोगों का दर्द हैं कि भला जो विधायक अपने क्षेत्र की जनता को न पहचानता हो और जिसे यह भी न पता हो कि उसकी विधानसभा में कौन सा गांव है और कौन सा नहीं वह क्षेत्र का क्या विकास करेगा ?लिहाजा इस बार आम आदमी पार्टी को भी आजमा लिया जाए ।
लोगों में पार्टी के प्रति रूझान को देखकर दीपक बाली खासे उत्साहित नजर आ रहे है और मौका लगते ही जहां बूथ कार्यालय नहीं वहां उसे भी खोल दे रहे हैं ।कई जगह तो 20 साल से विकाश न हो पाने से पीड़ित लोगो की आँखो मे टूटी सड़क पुलिया नालिया बूचड़खाने से भी बदतर हुए स्कूल दिखाते हुए दर्द जताते समय आंखों में आंसू तक आ जा रहे हैं ।जनता की दुर्दशा देख दीपक बाली कहते हैं कि अब मौका आ गया है कि जिन नेताओं ने जनता को दर्द दिया है उन्हें और उनकी पार्टी को चुनाव में सबक सिखाया जाए ।
अब आंखों में आंसू लाने से नहीं चल बल्कि उत्तराखंड नव निर्माण का सपना लेकर दिल्ली से देवभूमि में आई आम आदमी पार्टी को काम की राजनीति के चलते कामयाब बनाने से ही काशीपुर और उत्तराखंड की तस्वीर बदलेगी ।जैसा दिल्ली में किया है अब उससे भी बेहतर उत्तराखंड में करेंगे । काम ना किया तो अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे लिहाजा जनता अब किसी के बहकावे में ना आए और फूल का बटन दबाते दबाते अब और फूल ना बने ।जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है उसे चुनाव हारने की आदत पड़ गई है और जनता उसे वोट देती भी है तो वह सरकार भाजपा की बनवा देती है ।लिहाजा इस बार सम्मानित मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों से सावधान रहें। श्री बाली के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में अमित सक्सेना अजय वीर यादव संजीव शर्मा गौरव दहिया तथा क्षेत्र का एक बूथ अध्यक्ष साथ होता है। उधर महिला मोर्चा ने आवास विकास में तो पार्टी के युवा मोर्चा ने अल्ली खा और लक्ष्मीपुर पट्टी में कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क किया।