Share This News!
काशीपुर। 10 जनवरी 2022
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी के तहत एआईसीसी कांग्रेस पर्यवेक्षक संतोष सिंह ने काशीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और जीत के लिए चुनावी मंत्र दिया.उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और हाईकमान की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की नीतियां जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया।
बता दे की कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी दिल्ली से आए पर्यवेक्षक संतोष सिंह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार कांग्रेश दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फीडबैक के जरिए दावेदारों का मन टटोल रहे है पार्टी में किस दावेदार की दावेदारी कितनी प्रबल है यह जानने के लिए वे काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं ताकि प्रबल दावेदार का चेहरा वह हाईकमान के समक्ष रख सके और टिकट का ऐलान जल्द से जल्द हो पाए इसी क्रम में कांग्रेश एआईसीसी पर्यवेक्षक संतोष सिंह आज शाम वार्ड नंबर 22 के पार्षद नौशाद के निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस बार बहुत सोच विचार करने के बाद ही जमीन से जुड़े व्यक्ति को ही विधानसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा।
दिल्ली से काशीपुर में डेरा डाले हुए हैं और चुनाव समाप्त होने तक वे काशीपुर में भी कांग्रेश पार्टी को हर प्रकार से मजबूत करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बार काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक बड़ी संख्या में यहां से जीत हासिल करेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, प्रीत कुमार बम, पार्षद सादिक हुसैन, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद पति अफसर अली, पार्षद मोहम्मद आरिफ, पार्षद शाह आलम,पार्षद मोहम्मद फिरोज, मुशर्रफ हुसैन, पार्षद नौशाद हुसैन, राजू छीना, राशिद फारुकी, कुलदीप,सिंह, विकास कुमार, मेराज हुसैन, मोहम्मद अलीम गुड्डू, मोहम्मद अरशद ,अकबर अली ,मोहम्मद ओशाफ अंसारी, मोहम्मद अशफाक अंसारी, मोहम्मद नजमी अंसारी, आदि मौजूद रहे।