Share This News!
काशीपुर 10 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी ने चुनाव का ऐलान होने के साथ उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी है तो वही जसपुर के आप कार्यालय मैं आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने जसपुर से गुरबचन सिंह को जसपुर विधानसभा अध्यक्ष तथा विश्वजीत सिंह विष्णु को अल्पसंख्यक मोर्चा का कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, नियुक्त कर उन्हें मनोनयन-पत्र जारी करते हुए अपेक्षा की है कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना है और उनसे अपील करनी है कि देवभूमि को चमकाने और उत्तराखंड निर्माण के शहीदों के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए तथा जसपुर के विकास के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दें आप नेता यूनुस चौधरी ने साफ कहा कि उत्तराखंड बने 21 वर्ष हो चुके हैं मगर भाजपा और कांग्रेस ने विकास करने के बजाय बारी बारी से सत्ता हथियाकर दोनों हाथों से इस प्रदेश को लूटा है ।यही कारण है कि आज उत्तराखंड विकास नहीं कर पाया और जसपुर भी विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया और अपील करते हुए कहा कि आप कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रत्येक मतदाता के घर जाकर डोर टू डोर पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं और आगामी विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें
इस मौके पर विपिन कुमार कुलदीप सिंह योगेंद्र सिंह बलवीर सिंह सुरेंद्र कुमार पंकज कुमार राजीव चौहान प्रतीक शर्मा सत्येंद्र सिंह विनोद कुमार नवनीत सिंह साबिर अली शादाब कमाल साकिब हुसैन फैजुर रहमान चौधरी आदि उपस्थित थे