Share This News!
जसपुर 8 जनवरी 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से जसपुर विधानसभा से डॉ यूनुस चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है बता दें कि आप पार्टी द्वारा डॉ यूनुस चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचे डॉ. यूनुस चौधरी को फूल मालाओं से लादकर जमकर नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई ।
इस मौके पर डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जसपुर विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है उसके लिए में शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और आगे जसपुर विधानसभा फतह करने के लिए हम सभी को जमकर मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि जसपुर के विकास के लिए इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को एक जुटता और कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के लिए एकजुटता के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की घोषणाओं और नीतियों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश और क्षेत्र की जनता भाजपा और कांग्रेस की रीति और नीति से परेशान है। जिस कारण बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी पर विश्वास जता रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय के लिए दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया।
इस मौके पर बधाई देने वालों में मोहम्मद समीर आलम सिद्दीकी,कुलदीप सिंह, योगेंद्र सिंह,वसीम अकरम,हरदीप सिंह, सतनाम सिंह,शाहरुख चौधरी, रमन सिंह, डंपी सिंह, वसीम सिद्दीकी, आशिक चौधरी, शाहरुख चौधरी ,सैयद इमरान अली चिश्ती, फरहान सिद्दीकी,मोहम्मद अकरम, मलिक वाजिद मलिक, शादाब कमाल, नौशाद अली,शाहिद सलमानी, परवीन जहां, हनीफा अंसारी, फैसल रहमान चौधरी, सलमान गोल्डी, दानिश चौधरी, जावेद प्रधान, इरशाद प्रधान, फखरुद्दीन प्रधान, इरशाद प्रधान, प्रधान तस्लीम पूर्व प्रधान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफीक, आसिफ चौधरी, आसिफ प्रधान, फुरकान चौधरी, आदि तमाम बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।