Share This News!
रामनगर।आमडण्डा खत्ता के ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों द्वारा बंद किया गया रासते को खोलने की मांग को लेकर बिजरानी गेट आमडण्डा पर धरना प्रदर्शन किया और गेट खोलने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया गया है।
रविवार को सुबह से ही आमडण्डा के ग्रामीणों ने बिजरानी गेट पर धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की और जिप्सियों को गेट के बाहर रोक दिया गया। ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों की गेट पर हल्की झड़प भी हुई।ग्रामीणों ने रास्ता नहीं देने पर 15 नबम्बर से बिजरानी गेट गेट पर धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी करने का ऐलान किया था।बिजरानी गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि खत्ते बासियों को रास्ता नही तो टूरिस्टों को भी रास्ता नही दिया जायेगा।
आमडंडा खत्ता ग्रामीणों ने कहां कि 1925 से भी पूर्व से बसे और 1978 में वन विभाग से पट्टा प्राप्त खत्ता बासियों का अचानक कार्बेट पार्क के अधिकारियों द्वारा आने जाने का मार्ग बंद किये जाने से खफा हैं। कॉर्बेट पार्क द्वारा रास्ता नही खोले जाने की स्थिति में बिजरानी गेट पर 15 नबम्बर को धरना प्रदर्शन करने को कहा गया था ।कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत द्वारा देहरादून में उच्च अधिकारियों से बात की गई थी।
उच्च अधिकारियों द्वारा कॉर्बेट प्रशासन को गेट खोलने को कहा गया।वहीं कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद रास्ता खोल दिया गया है। इस दौरान उपपा नेता प्रभात ध्यानी,कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल,अतुल अग्रवाल ,कांग्रेस मीडिया प्रभारी विनय पडलिया,महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट,नवीन नेगी,यशपाल नेगी,आशुतोष पांडे,गोपाल सिंह बिष्ट,बहादुर राम,हेमंत सिंह,दिवान सिंह,जीवन सिंह, चंदन सिंह,रवि,सुरेश, त्रिलोक सिंह ,गोपाल सिंह, भुवन राम,बसंती देवी,तुलसी देवी आदि मौजूद रहे।